जिलाधिकारी ने न्यायालय में विचाराधीन स्टाम्प वादों के लेखपत्र/बैनामों का किया स्थलीय निरीक्षण
रायबरेली 23 अप्रैल, 2023
जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव ने शनिवार को अपने न्यायालय में विचाराधीन स्टाम्प वादों के अन्तर्गत लेखपत्र/बैनामों का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने तहसील सलोन में दो तथा तहसील सदर में दो बैनामो का स्थलीय निरीक्षण कर पंजीकृत बैनामों पर स्टाम्प व निबन्धन शुल्क लगभग 20,16,820 की कमी पाये जाने पर सम्बन्धित अधिकारी को वसूली के निर्देश दिये
