जनपद रायबरेली।
प्रदीप कुमार पाल की स्मृति में वितरित किए गए जरूरतमंदों को कम्बल
लालगंज,रायबरेली।
जनपद रायबरेली की तहसील लालगंज अंतर्गत ग्राम पुरे चैन पो0 कुम्हडौरा ,लालगंज में नए वर्ष एवं स्मृतिशेष प्रदीप कुमार पाल की स्मृति में जरूरतमंदों को वितरित किए गए कंबल,आयोजक महाकाल इंफ्रा डेवलपर्स एण्ड प्रॉपर्टीज के चेयरमैन, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य राजू पाल के तत्वाधान में कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें सैकड़ों की संख्या में जरूरतमंदो को शीत लहर से बचने हेतु कम्बल वितरित किए एवं श्री पाल का कहना था कि यदि समाज में हर सामर्थवान व्यक्ति अपने मानव दायित्वों का निर्वहन कर जन कल्याण करेगा तो हर जरुरत मंद व्यक्ति की मदद कर पाना संभव हो सकता है।

