संपादक राजकुमार यादव

डीएम ने टीकाकरण की प्रगति धीमी होने पर लगाई फटकारमोबाइल वैन से बच्चों के आंखों की हो जांच: डीएमरायबरेली, 18 अगस्त 2023
उद्घत पाठ दिखाएं
इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने पोलियो और अन्य बीमारियों के उन्मूलन कार्यक्रमों की चर्चा की। यूपी सिडिको और पीसीसीडी के द्वारा बनाए जा रहे हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के कार्यों की जानकारी ली। सीएचसी ऊंचाहार की पावर लाइन की वजह से होने वाले दुर्घटनाओं के मद्देनजर उसे वहां से हटाने का निर्देश दिया। उन्होंने आशा बहुओं के चयन की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। ई-संजीवनी और मातृ वंदना योजना और मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत अब तक हुई प्रगति की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने कहा कि मोबाइल वैन में बच्चों की आंखों की जांच के उपकरण लगाकर गांव गांव जा कर आखो की जांच करे। जिलाधिकारी ने अधिक से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के लिए निर्देश डिप्टी सीएमओ को दिया।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 वीरेंद्र सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अशोक कुमार रावत के अतिरिक्त सभी सीएचसी पीएचसी के अधीक्षक चिकित्सक उपस्थित रहे।