डीएम-एसपी ने अंतर जनपदीय (महिला/पुरुष) एथलेटिक्स एवं साइक्लिंग प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर किया सम्मानित

रायबरेली, 14 फरवरी 2025
लखनऊ जोन की 27वीं अंतर जनपदीय (महिला/पुरुष) एथलेटिक्स एवं साइक्लिंग प्रतियोगिता का तीन दिवसीय आयोजन दिनांक 12 फरवरी से 14 फरवरी 2025 तक पुलिस लाइन ग्राउंड में कराया गया, उक्त कार्यक्रम का जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक डॉ० यशवीर सिंह की उपस्थिति में पुलिस लाइन ग्राउंड में समापन किया गया
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले विजेता खिलाड़ियों को प्रथम व द्वितीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। इस अवसर पर, उन्होंने प्रतिभागियों की प्रतिभा और मेहनत की प्रशंसा की और उन्हें आगे भी ऐसी ही उपलब्धियां हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।