रिपोर्ट–जितेन्द्र सविता
लालगंज रायबरेली। उत्तर प्रदेश सरकार यूं तो सड़कों में गड्ढे को लेकर कई दावे ठोकती नजर आती है वहीं जिम्मेदार अधिकारी सरकार की गड्ढा मुक्त सड़कों के मंसूबों में पानी फेरते नजर आ रहे हैं एक ऐसा ही नजारा हमें जनपद रायबरेली के लालगंज में सरकारी अस्पताल का देखने को मिला जहां सैकड़ो की तादात में मरीज एवं उनके तीमीरदार आते-जाते रहते हैं वहीं यदि मौसम की बात करें तो मौसम गुलाबी ठंडी का चल रहा है फिर भी जल भराव नजर आ रहा है। जिम्मेदार अधिकारियों से क्षेत्र की जनता यही अपील करती है कि कम से कम उन जगहों पर रास्ता दुरस्त होना चाहिए जहां लोग अधिकतर आते हो वह भी सरकारी स्वस्थ्य केंद्र जैसे स्थान। आखिरकार देखते हैं खबर के चलने के बाद जिम्मेदार आला अधिकारी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते भी हैं या यूं ही सोते रहेंगे।