
फ़ाइलेरिया से बचाव के लिए एमडीए राउंड में फाईलेरिया रोधी दवा का सेवन जरूर करें : डा.मनीष वाजपेई
उनाव, 7 जनवरी 2025
स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर मंगलवार को ब्लाक अचलगंज स्थित ग्राम बदरका में मेला आयोजित हुआ | इस मेले में सीएचसी अचलगंज द्वारा सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफ़ॉर) के सहयोग से स्टाल लगाकर फ़ाइलेरिया सहित अन्य मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के बारे में लोगों को जागरूक किया गया | यह स्टाल सीएचसी अधीक्षक डा.मनीष वाजपेई व स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी शैलेन्द्र मिश्रा के मार्गदर्शन में लगाया गया |
सीएचसी अधीक्षक मनीष वाजपेई ने बताया कि यह लाइलाज बीमारी है और मच्छर के काटने से होती है | यह बीमारी ठीक नहीं होती है बल्कि व्यक्ति को दिव्यांग बना देती है | इस बीमारी से बचने का उपाय है मच्छरों के काटने से बचना और साल में एक बार सर्वजन दवा अभियान (एमडीए) के तहत फ़ाइलेरिया रोधी दवा का सेवन करना | जनपद में 10 फरवरी से एमडीए अभियान चलेगा जिसमे आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को फाइलेरिया बचाव की दवा खिलाएंगी | सभी लोग इसका सेवन जरूर करें | लगातार पांच साल तक साल में एक बार की फाइलेरिया बचाव की दवा खाने से इस बीमारी से बचा जा सकता है |
इसको लेकर ब्लाक पर पेशेंट सपोर्ट प्लेटफोर्म(पीएसपी) बनाया गया है जिसमें ग्राम प्रधान, स्वस्थ्य कार्यकर्ता, कोटेदार तथा फ़ाइलेरिया मरीज सदस्य हैं जो कि फ़ाइलेरिया को लेकर जागरूकता फैला रहे हैं और लोगों को फ़ाइलेरिया रोधी दवा खाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं |
शैलेन्द्र मिश्रा द्वारा बताया गया कि कुछ लोगों को फ़ाइलेरिया रोधी दवा खाने के बाद जी मिचलाना,उल्टी आना, दस्त , बुखार, जैसी समस्या होती है इसका अर्थ है कि आपके अंदर माइक्रो फाइलेरिया मौजूद है, इसमें घबराने की बात नहीं है यह लक्षण अपने आप दो-तीन घंटे में सही हो जाते हैं यदि फिर भी किसी को कोई समस्या लगे तो निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर दिखा सकते हैं |
स्टाल पर पेशेंट सपोर्ट प्लेटफोर्म(पीएसपी) सदस्य तथा फाइलेरिया रोगी बीरेंद्र यादव ने स्टाल पर आ रहे लोगों को बताया कि वह इस बीमारी से पीड़ित हैं | उनके लिए स्वस्थ और सामान्य जीवन जीवन जीना मुश्किल है | वह नहीं चाहते कि कोई और अन्य इस बीमारी का सामना करे | इसलिए वह लोगों को इस बीमारी से बचाव के लिए फ़ाइलेरिया रोधी दवा खाने के लिए कह रहे हैं |
इस अवसर पर मलेरिया निरीक्षक सुचिता अग्निहोत्री, तारिक मसूद खान, अमित वर्मा, एएनएम् सुताशु, फाइलेरिया रोगी वीरेंद्र यादव, आशा संगिनी लक्ष्मी दीक्षित,आशा निशा अवस्थी,आराधना, और अर्चना यादव और सीफॉर प्रतिनिधि उपस्थित रहे ।