रायबरेली
डलमऊ बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का डीएम ने किया दौरा सुनी ग्रामीणों की समस्याएं और गंगा का जलस्तर घटने लगा। लगातार पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश होने का कारण एवं बांधों के अधिक जल होने के कारण बांधों द्वारा छोड़े गए पानी से गंगा का जलस्तर गंगा कटरी क्षेत्र के तहसील डलमऊ लालगंज एवं ऊंचाहार क्षेत्र के दर्जनों गांव में घरों की

दहलीज तक घुस गया है जिसको देखते हुए रायबरेली की जिलाधिकारी श्रीमती हर्षिता माथुर ने सोमवार की सुबह डलमऊ तहसील क्षेत्र के पूरे रेवती सिंह बाबुरा अंबाह जमाल नगर मोहद्दीनपुर जहांगीराबाद डांगरी बैसाख सहित कई गांव में जाकर मौके की हकीकत देखा और परख तथा ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी कई ग्रामीणों ने डी एम से शिकायत किया कि हम लोगों को पिछले बार भी बाढ़ आने पर किसी प्रकार की मदद प्रशासन की ओर से नहीं मिली है डी एम से मिलने वालों में रामविलास त्रिवेदी श्रीमती राजकुमारी साहू तारावती वर्मा सुरेश कुमार श्रीपाल ज्ञान प्रकाश तिवारी राम सिंह फूलमती सुखमति ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामखेलावन तिवारी विश्वनाथ वर्मा रविंद्र कुमार जहांगीराबाद सहित कई ग्रामीणों ने डी एम से बताया कि हमारे लोगों की धन उर्द मूंग तिल्ली सब्जियों की खेती गंगा के जलस्तर में डूब गए हैं और गंगा का जलस्तर हमारे लोगों के दरवाजे के करीब पहुंच गया है तथा सबसे ज्यादा समस्या जानवरों को चारा पानी की है जिसको लेकर जिला अधिकारी श्रीमती हर्षिता माथुर ने तहसील प्रशासन को समुचित व्यवस्था करने का दिशा निर्देश दिया जबकि गंगा के जलस्तर से अंबाह गांव के लोग ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं तथा अंबाह गांव को जाने वाले मार्ग पर गांठ गांठ पानी भरा हुआ है इसी तरह से रेवती सिंह के पास बने गौशाला के की चारों ओर गंगा का जलस्तर से गौशाला गिरा हुआ है तथा गंगा का जलस्तर से डांगरी गांव के प्राथमिक विद्यालय के करीब भी पानी भरा हुआ था जिसको डीएम ने देखा इसी प्रकार से जहांगीराबाद गांव में भी गंगा का जलस्तर घुसने के करीब पहुंच गया है और तहसील प्रशासन की ओर से बाढ़ग्रस्त लोगों को ठहरने के लिए बाढ़ ग्रस्त चौकी प्राथमिक विद्यालय चौहाटा में प्राथमिक विद्यालय गौतमन कान्हा और प्राथमिक विद्यालय डांगरी में लोगों के ठहरने की व्यवस्था की गई है तथा केंद्रीय जल आयोग डलमऊ के अनुसार गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु 98.360 है जबकि खतरे का निशान ₹99 360 पर है जबकि गंगा का जलस्तर दिन में 2:00 बजे के बाद स्थिर होकर घटने लगी हैं जबकि रविवार की रात में गंगा का जलस्तर 99 पॉइंट 150 पर पहुंच गया था लेकिन सोमवार की दोपहर 2:00 बजे के बाद से गंगा का जलस्तर स्थिर होकर घटने लगा है जो की शाम 6:00 बजे के लगभग गंगा का जलस्तर 99 पॉइंट 110 पर पहुंच गया है इस अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती हर्षिता माथुर के साथ अपर जिलाधिकारी प्रशासन सिद्धार्थ कुमार मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय मुख्य चिकित्सा अधिकारी वीरेंद्र सिंह उप जिला अधिकारी डलमऊ अभिषेक वर्मा तहसीलदार डलमऊ उमेश चंद्र नायब तहसीलदार शिवम सिंह खंड विकास अधिकारी डलमऊ सत्यदेव यादव बेसिक शिक्षा अधिकारी रायबरेली शिवेंद्र प्रताप सिंह अटेवा डलमऊ के संरक्षण के प्रकाश चंद यादव सहित अन्य तहसील स्तरीय अधिकारी गण मौके पर उपस्थित थे।