
रायबरेली
भ्रष्टाचार की हद पार, कार्य किए बिना प्रधान गटक गया सरकारी धन
छतोह रायबरेली,
परशदेपुर विकास खण्ड छतोह के ग्राम सभा आलमपुर में प्रधान द्वारा बिना कार्य किये भुगतान करने की शिकायत पर जिलाधिकारी द्वारा गठित टीम ने गुरूवार को गांव पहुचकर जाँच कर शिकायत कर्ताओ के बयान नोट किये और स्थलीय जाँच की। क्षेत्र के ग्राम सभा आलमपुर में प्रधान द्वारा बिना कार्य किये भुगतान करने पर ग्रामीणों द्वारा की गयी शिकायत पर गुरूवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर ए डी एम् पूजा मिश्रा डी पी आरओ गिरीश चन्द्र एक्सईएन हरीश व नायब तहसीलदार शम्भू शरण गांव के पंचायत घर पहुचे और शिकायतकर्ता दिग्विजय सिंह व अविनाश सिंह का बयान दर्ज कर स्थलीय जाँच की।वही शिकायतकर्ता ने बताया की गांव के ही फूलचन्द्र का खेत एक वर्ष पहले प्रधान द्वारा समतली करण दिखा कर भुगतान कर लिया गया और गांव के ही समरजीत के खाते में मनरेगा की मजदूरी 2856 रूपये भेजी गयी जो की समर जीत ने कभी मजदूरी नही की इसी क्रम में कराये गए विकास कार्य में भी भ्रष्टाचार हुआ है गांव में लगी स्ट्रीट लाइट व ह्यूम पाइप कम लगाई गयी और भुगतान ज्यादा का किया गया।इसकी पहले हुई जाँच में प्रधान सुमन देवी व ग्राम पंचायत अधिकारी सचिन कुमार दोषी पाये गए है।वही जाँच टीम ने सभी शिकायतकर्ताओं के बयान दर्ज करने के बाद गांव में लगी ह्यूम पाइप व स्ट्रीट लाइट की जाँच की तो ह्यूम पाइप लगी पाई गयी पर स्ट्रीट लाइट कम मिली ।इस दौरान पंचायत घर में काफी गहमा गहमी रही मौजूद दोनों पक्षो में कई बार नोकझोक भी हुए किसी तरह अधिकारियो ने आक्रोशित लोगो को शांत कराया।