बिरला कारपोरेशन लिमिटेड ने मनाया विश्व पर्यावरण दिवस
रायबरेली 5 जून सोमवार
बिरला कारपोरेशन लिमिटेड एवं विश्वास संस्थान सहित दुनियाभर के तमाम देश ५० विश्व पर्यावरण दिवस मना रहे हैं। इसी क्रम में बिरला कारपोरेशन लिमिटेड की यूनिट रायबरेली के द्वारा संचालित समग्र ग्राम विकास योजना के अंतर्गत ग्राम खोर एवं रसेहता ग्राम सभा सभागार विद्यालय परिसर में एक वृहद कार्यक्रम आयोजित किया गया
कार्यक्रम के दौरान बिरला से उपस्थित हेमंत श्रीवास्तव ने बताया की मानव और प्रकृति का गहरा नाता है। जहां प्रकृति है, वहां जीवन है और जब इसी प्रकृति को क्षति पहुंचती है तो जीवन पर भी असर पड़ता है। प्रकृति मानव के स्वस्थ जीवन के लिए बहुत कुछ देती है। बदले में मानव पर्यावरण दूषित करता है और प्रकृति का दोहन करता है। जिससे समय के साथ पर्यावरण व प्रकृति नष्ट होती जा रही है। कई तरह की प्राकृतिक आपदाओं का कारण भी पर्यावरण बन सकता है। इसे संरक्षित और सुरक्षित रखने के लिए 5 जून को हर साल पर्यावरण दिवस मनाते हैं। जीवनदायिनी धरती को रहने योग्य बनाने के लिए पेड़ पौधों के जीवन को बचाने और पर्यावरण प्रदूषण के कारकों को कम किया जा सकता है। इस कार्य के लिए दूसरों को भी प्रेरित करें। ऐसे में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिचितों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रोत्साहित करने हेतु संदेश भेज सकते हैं। और एक हरा भरा पौधा लगाकर प्लास्टिक के प्रयोग कम करके एवं अन्य कई तरीकों से प्रदूषण से बच सकते हैं आगे बिरला के शिव गोविन्द सिंह ने कहा कि कई स्थानों पर पेड़ लगाकर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जायेगा और प्लास्टिक के उपयोग से हानियों के बारे भी बताया
और अंत में विश्वास संस्थान के प्रतिनिधि विकास बाजपाई ने कार्यक्रम में आये सभी लोगो को धन्यवाद दिया इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि पंचायत मित्र कोमल आंगनबाड़ियों सुमन सिंह व उर्मिला आंगनवाड़ी सुपरवाइजर, मुन्नी देवी अमवां स्वास्थ केन्द्र से करुना शंकर मिश्र, बिरला कारपोरेशन लिमिटेड के अधिकारी गण . एवं विश्वास संस्थान से प्रशांत शुक्ल, क्षमा रानी सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे.
Check Also
विधानसभा ऊंचाहार के जगतपुर ब्लाक के हेवतहा नेवढ़िया व तिवारीपुर,रामगढ में दलित गौरव संवाद को पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी अतुल सिंह ने सम्बोधित किया।
संपादक राजकुमार यादव विधानसभा ऊंचाहार के जगतपुर ब्लाक के हेवतहा नेवढ़िया व तिवारीपुर,रामगढ में दलित …