रिपोर्ट संपादक राजकुमार यादव

बैठक में जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद में वृक्षारोपण के लिए जनप्रतिनिधियों की भी मदद ली जा रही है। इसके अलावा नेहरू युवा केंद्र, रोटरी क्लब, रेनकोट, मातृभूमि सेवा संस्थान, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की भी मदद ली जा रही है। डीएफओ आशुतोष अग्रवाल ने बताया कि जनपद में वृक्षारोपण कार्यक्रम वृहद स्तर पर चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत 22 जुलाई को 49, 48542 और 15 अगस्त को 911858 वृक्षारोपण कराया जाएगा। जिसमें सभी विभागों की मदद ली जाएगी। इसके लिए वन विभाग द्वारा पर्याप्त मात्रा में नर्सरी तैयार की गई है। इसके अलावा उद्यान विभाग से भी पौधे लिए जा रहे हैं। वृक्षारोपण के अंतर्गत नंदन वन, ग्राम वन और आयुष वन की स्थापना की जा रही है। वृक्षारोपण के लिए लोगों को नि शुल्क पौधे उपलब्ध कराए जा रहे।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंकिता जैन, नगर मजिस्ट्रेट प्रकाश चंद्र सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे