संपादक राजकुमार यादव
डॉ. भीमराव अम्बेडकर इंटर कॉलेज सवाईया धनी मे 78 वे स्वंत्रता दिवस के अवसर पर फहराया गया तिरंगा l
ऊँचाहार रायबरेली l
जनपद रायबरेली के ऊँचाहार तहसील क्षेत्र के डॉ. भीमराव अम्बेडकर इंटर कॉलेज सवाईया धनी मे प्रबंधक राकेश मौर्या, प्रिंसिपल विवेक कुमार पांडेय,अध्यापक शिवचंद्र गुप्ता, महेंद्र गुप्ता, S. C. श्रीवास्तव, मनोज मौर्या, R. S मौर्या आदि अध्यापक और क्षात्र, क्षlत्रों के बीच 78वें स्वंत्रता दिवस पे फहराया गया तिरंगा l
प्रिंसिपल विवेक कुमार पांडेय ने क्षात्रों को 78वें स्वंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं सुभकामनाये देते हुये कहा की 15 अगस्त 1947, वो दिन था जब भारत ने ब्रिटिश शासन से आजादी हासिल की। देश ने स्वतंत्रता की नई सुबह देखी। ये दिन हमें हमारे वीर स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान की याद दिलाता है। उन्हीं की बदौलत हम आज एक आजाद देश में सांस ले पा रहे हैं