विभागीय अधिकारियों ने ली नशा विरोधी प्रतिज्ञा
रायबरेली, 12 अगस्त 2024
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित नशा मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत जनपद रायबरेली में नशा विरोधी प्रतिज्ञा विकास भवन स्थित महात्मा गाँधी सभागार में दिलाई गई, जिसमें समस्त विभागीय अधिकारियों के साथ स्टाफ के कर्मचारी भी उपस्थित हुए। जिलाधिकारी महोदया के निर्देशन में उक्त शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन जनपद के समस्त विद्यालयों में सम्पन्न कराया गया । जनपद के शिक्षण संस्थानों के छात्र/छात्राओं को नशा मुक्ति की शपथ दिलाइ गयी जिसमें लगभग 12960 छात्र/छात्राओ द्वारा प्रतिभाग किया गया।