उप संपादक विवेक तिवारी
लालगंज सरकारी अस्पताल की बदहाल व्यवस्था को लेकर व्यापार मंडल ने जिलाधिकार एवं सीएमओ को सौंपा ज्ञापन लालगंज रायबरेली। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल लालगंज के नगर अध्यक्ष विवेक शर्मा ने लालगंज सरकारी अस्पताल में व्याप्त समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन श्रीमान जिलाधिकारी हर्षिता माथुर एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री वीरेंद्र सिंह रायबरेली को सौंपा और कहा है कि जनहित में समस्याओं को अविलंब दूर कराया जाये। विवेक शर्मा ने लालगंज सरकारी अस्पताल की समस्याओं के बाबत जिलाधिकारी एवं सीएमओ को जानकारी देते हुए बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज जनपद का बड़ा अस्पताल है जहां पर दूर-दूर से लगभग हजारो मरीज इलाज कराने आते हैं ।अस्पताल के अंदर मरीजो एवं तीमारदारों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है । खासतौर सेअस्पताल के मेन गेट से ओपीडी बिल्डिंग तक सड़क ध्वस्त हो गई है ।उसमें बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं।परिसर में लगातार कई वर्षों से गंदे पानी का भराव हो रहा है परिसर के अंदर गाड़ी पार्किंग न होने से भारी दिक्कत होती है मरीजों एवं तीमारदारों के पीने हेतु पानी की समुचित व्यवस्था नहीं है।अल्ट्रासाउंड मशीन व डॉक्टर ना होने से मरीजों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।अस्पताल में हड्डी के डॉक्टर व सर्जन ना होने से मरीजों को रायबरेली लखनऊ के चक्कर लगाने पड़ते हैं।
जिला महामंत्री अप्पू शर्मा ने सीएमओ से कहा कि जनहित में समस्याओं को गंभीरता से लेकर एक सप्ताह के अंदर अविलंब दूर कराया जाये इस मौके पर जिला अध्यक्ष रोहित सोनी, नगर महामंत्री संगठन कौशलेंद्र कंचन मौजूद रहे।