रिपोर्ट उप संपादक विवेक तिवारी

लालगंज बाजपेयीपुर में चौथे मंगलवार को राजेश मिश्र के नेतृत्व में विशाल भंडारा सम्पन्न हुआ।
लालगंज रायबरेली। लालगंज नगर आयोजक राजेश मिश्रा के तत्वावधान में ग्राम बाजपेयीपुर में सुन्दर काण्ड एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इसी क्रम में श्री मिश्र ने बताया कि पिछले कई वर्षों से ईश्वर की कृपा से विशाल भंडारे का आयोजन होता आ रहा है। यह सफल हो रहा है, साथ ही मैं यह भी कहना चाहता हूँ कि ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से अनेक जरूरतमंद लोगों को भोजन रूपी भोजन मिलता है जो मेरे लिए सौभाग्य की बात है। राजू माली, अभिषेक शुक्ला, सचिन बाजपेयी (बउवा बाजपेयी), दिनेश मिश्रा, संजय द्विवेदी, विजय कोटेदार गप्पू बाजपेयी, सुमन शुक्ला, प्रेम बाजपेयी, आदि लोग मौजूद रहे l