संपादक राजकुमार यादव

पूर्व माध्यमिक विद्यालय रसूलपुर धरावा के तीन छात्र एक साथ छात्रवृत्ति परीक्षा में चयनित
रायबरेली डलमऊ, 26 अप्रैल l पूर्व माध्यमिक विद्यालय रसूलपुर धरावा दीनशाह गौरा के तीन बच्चे राष्ट्रीय आय आधारित योग्यता छात्रवृत्ति परीक्षा में एक साथ चयनित हुए हैं l जनपद में विशाल को 116 वी रैंक व शैलेश को 180 वी रैंक तीसरे नंबर पर शिवा को 226 वी रैंक हासिल की है l प्रधानाध्यापक बजरंगबली सभी छात्रों को तथा उसके परिजन को बधाई दी वरिष्ठ सहायक अध्यापक प्रवीण प्रताप सिंह, सहायक अध्यापक सर्वेश कुमार , राजेश कुमार यादव, विवेक तिवारी, मीनू शुक्ला, सरिता के कुशल शिक्षण पद्धत तथा मार्गदर्शन में राष्ट्रीय आय आधारित योग्यता परीक्षा में तीन छात्रों ने क्वालिफाइड करते हुए अपनी प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन किया है l इन छात्रों ने इस परीक्षा में चयनित होकर अपने घर परिवार व विद्यालय का ही नहीं बल्कि जनपद में अपने विकासखंड का भी नाम रोशन किया है l