संपादक राजकुमार यादव
व्यापार मंडल के नेतृत्व में निःशुल्क नेत्र शिविर 25 को
लालगंज रायबरेली। कस्बे के चिकमंडी स्थित प्राथमिक विद्यालय के सामने 25 अगस्त को विशाल निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिसमंे लखनऊ के कुशल चिकित्सको द्वारा आंखो की जांच की जायेगी। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए व्यापार मंडल के अध्यक्ष राहुल भदौरिया ने बताया कि 25 अगस्त शुक्रवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिसमें लखनऊ के प्रसिद्व महावीर आई सेंटर के नेत्र चिकित्सक डा0 मयंक सिंह व उनके सहयोगी सौरभ सिंह के नेतृत्व में नेत्र रोगियो का परीक्षण किया जायेगा। शिविर में मोतिया बिंद के मरीजो को चिंन्हित कर उन्हे आपरेशन के लिये लखनऊ भेजा जायेगा। सुमित कौशल ने बताया कि शिविर में चिकित्सको द्वारा आईफ्लू के मरीजो का परीक्षण कर निःशुल्क इलाज किया जायेगा। व्यापार मंडल ने लोगो से अपील की है कि शिविर में अधिक से अधिक नेत्र रोगियो को पहुंचाने का प्रयास करे जिससे उनके जीवन में भी उजाला लाया जा सके।