पादप राजकुमार यादव


डलमऊ पब्लिक स्कूल के बच्चों ने अपने कक्षाओं में अव्वल आकर फहराया अपने विद्यालय का नाम
बच्चों की शिक्षा एवम् परिषद में अनुशासन के प्रति बेहद सजक प्रबंधक–धर्मेंद्र सिंह
डलमऊ,रायबरेली।
कस्बे के सुप्रसिद्ध शिक्षा संस्थान डलमऊ पब्लिक स्कूल के बच्चों का हुआ रिजल्ट घोषित जिसमें विद्यालय के सभी बच्चे अपने-अपने अंक पत्र प्राप्त कर खुश नजर आए वहीं इसी बीच विद्यालय में पढ़ने वाली कक्षा 4 की बच्ची कनक तिवारी पिता विवेक तिवारी माता श्वेता तिवारी के साथ अपने अंक पत्र को प्राप्त करने पहुंची और जैसे ही बच्ची ने अपना रिजल्ट प्रथम देखा तो उसकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा और वह खुशी से रोने लगी वहीं माता-पिता से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह ज्ञात हुआ कि बच्ची कनक तिवारी जो शिक्षा के प्रति निरंतर दिन-रात बिना कहे पूरी निष्ठा से लगी रहती है और उन्होंने बताया कि इसका सपना आईएएस अधिकारी बनने का है और वह समाज के लिए कार्य करना चाहती है बेटी के सपने को साकार बनाने के लिए माता-पिता निरंतर बच्ची को मोटिवेट करते रहते हैं जिससे वह अपने लक्ष्य को प्राप्त कर समाज की सेवा कर सके।