सीडीओ पूजा यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ किसान दिवस का आयोजन
रायबरेली, 21 जून 2023
रिपोर्टर सह संपादक जितेंद्र सविता
प्राप्त जानकारी अनुसार माह के तृतीय बुधवार को लालगंज तहसील सभागार में जिला अधिकारी महोदया की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन सुनिश्चित था परंतु किसी कारणवश जिला अधिकारी महोदय उपस्थित नहीं हो पाई।
किसान अपने जिले की मुखिया से अपनी समस्याओं का निदान पाने हेतु काफी आस लगाकर बैठे हुए थे तभी तहसील परिषद में लगभग 1 बजकर 15 मिनट पे सीडीओ महोदया की उपस्थिति हुई और उन्ही की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ।
किसान दिवस के अवसर पर ऐसे तो कई समस्याएं निकल कर सामने आई परंतु सभी समस्याओं में से पेड़ कटान, नहरों में जल की समस्या और नलकूप की समस्याएं वृहद स्तर पर रही।
विभागी ज़िम्मेदार अधिकारियों को निर्देशित करते हुए सीडीओ पूजा यादव ने कहा कि जल्द से जल्द किसानों की समस्याओं का निस्तारण कर उन्हें निजात दिया जाए।
