रिपोर्ट प्रसार संपादन चंद्रेश त्रिवेदी
ऊंचाहार ,रायबरेली। तेज रफ्तार से आई आंधी व तूफान से जगह जगह पेड़ धराशाई हो गए ,तथा बिजली की लाइनों पर पेड़ गिरने से बिजली आपूर्ति बाधित हुई, लल्ली के चक्की चौराहे पर इंद्र बहादुर यादव के मकान पर आम का पेड़ गिर गया ,जिससे उनके मकान की रेलिंग टूट गई तथा परिवार के लोग बाल-बाल बच गए, क्षेत्र में कई जगह आए आंधी तूफान से जहां बिजली के तारों पर पेड़ गिरने से बिजली बाधित हो गई, वहीं यातायात भी बाधित हुआ। गदा गंज से निकली 33 बटे 11000 वोल्ट की लाइन पर कजियाना गांव के निकट कई पेड़ एक साथ लाइन पर गिर गए जिससे विद्युत आपूर्ति पूरी तरह बाधित हो गई ,जानकारी मिलने पर लाइनमैन मौके पर पहुंचकर लाइन ठीक करने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है वहीं जगह-जगह विद्युत लाइन चेक की जा रही है जहां फाल्ट हो वहां से फिर से ठीक कराया जाएगा ।गदागंज पावर हाउस के जेई नितेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि लाइनमैन फील्ड एरिया में निकलकर लाइन चेक कर रहे हैं लाइन ठीक करवाने का कार्य किया जा रहा है पूरी कोशिश होगी कि शाम तक लाइन बहाल कर दी जाए तथा लोगों को बिजली मुहैया कराई जाए
