सवैया धनी ग्रामपंचायत मे प्रधान पति (प्रतिनिधि) शिवभूषण मौर्य द्वारा ग्रामपंचायत की बंजर भूमि पर चल रहा है वन माफियाओं का आरा l
जनपद रायबरेली के ऊंचाहार थाना क्षेत्र के अंतर्गट सवैया धनी ग्रामपंचायत मे प्रधान पति (प्रतिनिधि) शिवभूषण मौर्य द्वारा ग्रामपंचायत की बंजर भूमि पर लगे पेड़ को पुरे डिंगुर का पुरवा निवासी राममूरत मौर्य को कटवाने का दिया आदेश वही राममूरत मौर्य पैसे के लालच में आके दिनांक 10/06/2024 तारीख़ को वन माफियावो से दिन दिहाड़े चलावया आरा l जानकारी के मुताबिक सवैया धनी निवासी सचिन कुमार पुत्र पप्पू जो की काई वर्षो से पेड़ो की देखभाल करते थे सचिन कुमार ने जाके राममूरत मौर्य से पूछा पेड़ कैसे कटवा डाला तो राममूरत ने कहा हमको प्रधान आदेश दिए हैं कटने के लिए तुम्हारा क्या है यान्हा सचिन कुमार ने कहा हमारा भी नहीं है ये सब बंजर है तुमको भी अधिकार नहीं था पेड़ काटने का मौके पर मौजूद प्रधान पति शिव भूषण मौर्य ने कहा ये हमारी मर्जी से कट रहा है और तुम्हारा जो यहाँ सब जगह ज़मीन है सब हम बर्बाद कर देंगे जो तुम यहां रोकवने आए हो और काई बार हाथ पाही करने की कोशिश और और जान से मlरने की धमकी दी कहा कि हमने ब्लॉक मेअधिकारी को नचा-नचा के मारा है तुम कौन हो तभी सचिन कुमार ने वन्हा से जान बचाकर भाग आया l
