Breaking News

पशु स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

संपादक राजकुमार यादव

पशु स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

रायबरेली,29 दिसंबर 2023

विकास खण्ड सतॉव के अन्तर्गत ग्राम पंचायत सलारपुर में पं० दीनदयाल उपाध्याय विकास खण्ड स्तरीय एक दिवसीय पशु आरोग्य मेला/शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन जिलाध्यक्ष अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष, श्री सतेन्द्र पटेल व मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, डा० अनिल कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। संयुक्त रूप से गो पूजन कर मेले का उद्घाटन किया गया। पशु स्वास्थ्य शिविर कार्यकम कर रहे डा० पी०एस० निरंजन पशु चिकित्साधिकारी अटौरा बुजुर्ग द्वारा कार्यकम के माध्यम से पशुपालन विभाग में संचालित योजनाओं जैसे-गोवंश संरक्षण, मा० मुख्यमंत्री जी गोवंश सहभागिता योजना, जोखिम प्रबन्धन एवं पशुधन बीमा योजना, खुरपका/मुँहपका रोग टीकाकरण, राष्ट्रीय गोकुल मिशन योजनान्तर्गत कृत्रिम गर्भाधान व वर्गीकृत वीर्य आदि के साथ नेशनल लाइव स्टाक मिशन अन्तर्गत भेड़ बकरी, मुर्गी आदि योजनाओं के बारे में कार्यकम में प्रतिभाग कर रहे क्षेत्रीय ग्राम पंचायतों के 01 सैकड़े से अधिक पशुपालकों को जानकारी प्रदान की गयी। मुख्य पशु चिकत्साधिकारी डा0 अनिल कुमार द्वारा गोवंश संरक्षण, कृत्रिम गर्भाधान पशुओं की प्रमुख बीमारी थनैला रोग के नियंत्रण के बारे में उच्च तकनीकी जानकारी प्रदान की गयी। उप मुख्य पशु चिकत्साधिकारी डा० अनुपम चौधरी द्वारा पशु आरोग्य मेला शिविर के महत्व व विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की गयी। मुख्य अतिथि श्री सतेन्द्र पटेल द्वारा उ०प्र० सरकार द्वारा संचालित लाभार्थीपरख योजनाओं की जानकारी देने के साथ पशुपालन विभाग द्वारा आयोजित कार्यकम की प्रशंसा करने के साथ पशुपालक के द्वार पशु चिकित्सा उपलब्ध कराने हेतु मुख्य पशु चिकित्साधिकारी एवं सहयोगी स्टाफ का आभार व्यक्त किया गया। शिविर के माध्यम से 800 से अधिक गोवंशीय एवं महिषवंशीय, बकरी का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा निःशुल्क औषधियों एवं पशुपालन साहित्य का वितरण प्रतिभागियों को किया गया। ग्राम पंचायत सलारपुर में 08 गोवंशीय एवं महिषवंशीय मादा पशुओं में निःशुल्क कृत्रिम गर्भाधान तथा ग्राम के समस्त पशुओं में खुरपका/मुँहपका टीकाकरण 04 टीमों के साथ डा० पी०एस० निरंजन के नेतृत्व में किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान रविशंकर, अखिलेश, सुनील, वीरेन्द्र, महेन्द्र सिंह, अनूप, लक्ष्मीशंकर आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे

About yadavrajkumar19595@gmail.com

Check Also

सैनिक समाज सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष फौजी जय सिंह यादव का फिरोजाबाद इकाई ने किया भव्य स्वागत

मुख्य संपादक राजकुमार यादव सैनिक समाज सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष फौजी जय सिंह यादव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *