Breaking News

चोरी के सामान व अवैध शस्त्र-कारतूस के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार

संपादक राजकुमार यादव

प्रेस नोट जनपद रायबरेली दिनांक 31.12.2023

चोरी की घटना का अनावरण, चोरी के सामान व अवैध शस्त्र-कारतूस के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार तथा बाल अपचारी को माननीय किशोर न्यायिक बोर्ड के समक्ष पेश किया गया-

   अपराध व अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत आज दिनांक 31 दिसम्बर 2023 को थाना महराजगंज पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-455/2023 धारा-457/380/411 भादवि से संबंधित/विवेचना के क्रम में प्रकाश में आये अभियुक्तगण 1. मो0 सलीम अली उर्फ मोनू पुत्र बसीर अली निवासी ग्राम कुम्भी थाना शिवगढ जनपद रायबरेली 2. शैलेन्द्र कुमार पुत्र सत्यनाम निवासी ग्राम कुम्भी थाना शिवगढ जनपद रायबरेली 3.अभिषेक कुमार (बाल अपचारी) पुत्र रामसजीवन निवासी ग्राम कुम्भी थाना शिवगढ जनपद रायबरेली को मुकदमा उपरोक्त से संबंधित चोरी किये सामान, घटना में प्रयुक्त 01 अदद मोटरसाइकिल व अवैध शस्त्र-कारतूस के साथ थाना क्षेत्र के हरचन्दपुर तिराहा मोड के पास से नियमानुसार गिरफ्तार/हिरासत में लिया गया है। थाना महराजगंज पर मुकदमा अपराध संख्या-455/2023 धारा-457/380/411 भादवि0 उपरोक्त में धारा-3/25 शस्त्र अधि0 की बढोत्तरी करते हुए का विधिक कार्यवाही कर अभियुक्त संख्या 1 व 2 को न्यायिक अभिरक्षा में तथा 3. बाल अपचारी को माननीय किशोर न्यायिक बोर्ड के समक्ष पेश किया गया है। 

पूछताछ का विवरणः-
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों से पूछताछ करने पर अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि दिनांक 12.12.2023 की शाम को हम तीनों ने मिलकर अतरेहटा चन्दापुर रोड स्थित एक मकान से कुछ नकदी व जेवरात चोरी किये थे और आपस मे बांट लिये थे। चोरी किये गये रुपयो में से कुछ रुपये हमने खर्च कर दिये तथा शेष रकम तथा आभूषण जो पुलिस द्वारा बरामद किये गये है वह इसी चोरी से संबंधित है ।
नाम पता अभियुक्तगणः-

  1. मो0 सलीम अली उर्फ मोनू पुत्र बसीर अली निवासी ग्राम कुम्भी थाना शिवगढ जनपद रायबरेली ।
  2. शैलेन्द्र कुमार पुत्र सत्यनाम निवासी ग्राम कुम्भी थाना शिवगढ जनपद रायबरेली ।
  3. अभिषेक कुमार पुत्र रामसजीवन निवासी ग्राम कुम्भी थाना शिवगढ जनपद रायबरेली (बाल अपचारी) ।

बरामदगीः-
04 जोडी झुमका पीली धातु के ।
02 जोडी माथा बिंदी पीली धातु की।
01 अदद गले का हार पीली धातु का ।
04 जोडी पायल सफेद धातु की ।
13 जोडी बिछिया सफेद धातु की ।
01 जोडी पैर का मोटा कडा सफेद धातु का ।
01 चोटी बंद सफेद धातु का ।
01 जोडी हाथ का कडा सफेद धातु का ।
02 अदद एन्ड्रायड मोबाइल ।
कुल- 70,530/- रुपये उपरोक्त चोरी से संबंधित ।
01 अदद मोटरसाइकिल UP41BC8923 घटना में प्रयुक्त तथा सीज़ अन्तर्गत धारा-207 मोटरवाहन अधि0 ।
01 अदद तमन्चा व 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर (अभियुक्त शैलेन्द्र के कब्जे से ) ।
01 अदद तमन्चा व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर (अभियुक्त सलीम के कब्जे से ) ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-

  1. उप-निरीक्षक दिनेश गोस्वामी थाना महराजगंज रायबरेली ।
  2. उ0नि0 संजय कुमार पाण्डेय थाना महराजगंज रायबरेली ।
  3. आरक्षी शहजाद हुसैन थाना महराजगंज रायबरेली ।
  4. आरक्षी उदितराज थाना महराजगंज रायबरेली ।
  5. आरक्षी चालक संदीप यादव थाना महराजगंज रायबरेली ।

About yadavrajkumar19595@gmail.com

Check Also

सैनिक समाज सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष फौजी जय सिंह यादव का फिरोजाबाद इकाई ने किया भव्य स्वागत

मुख्य संपादक राजकुमार यादव सैनिक समाज सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष फौजी जय सिंह यादव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *