संपादक राजकुमार यादव

जिला स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय की बैठक संपन्न
रायबरेली, 29 दिसंबर 2023
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिला स्वाथ्य समिति शासी निकाय की बैठक जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में बचत भवन सभागार में संपन्न हुई।
विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमो की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिए की एक महीना के अंदर अभियान चलाकर जनपद में चल रहे सभी अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटरो का निरीक्षण करते हुए विधिक कार्रवाई की जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरती जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि नियमित टीकाकरण कराकर लक्ष्य को प्राप्त किया जाए साथ ही एएनएम और आशा बहुओं का भुगतान पोर्टल के माध्यम से तत्काल सुनिश्चित कराया जाए। अधीक्षक बेलाबेला,लोधवारी को निर्देशित किया कि संस्थागत प्रसव में आ रही कमी को दूर करते हुए तत्काल लोधवारी सब सेंटर पर प्रसव कराना सुनिश्चित करें। निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए कार्यदाई संस्थाओं को गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य समय से पूरा करने के निर्देश के दिए। वित्तीय वर्ष में पुरुष नसबंदी कम होने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने ने निर्देशित किया कि लक्ष्य निर्धारित करते हुए लक्ष्य के अनुरूप पुरुष एवं महिला नसबंदी कराकर परिवार कल्याण कार्यक्रमो को सफल बनाया जाए।
बैठक में सीएमओ डॉक्टर वीरेंद्र सिंह, सीएमएस डॉक्टर महेंद्र मौर्य, सीएमएस फीमेल डॉक्टर रेनू वर्मा, बीएसए शिवेंद्र सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी शरद त्रिपाठी, समस्त अधीक्षक आदि उपस्थित रहे