संपादक राजकुमार यादव

रायबरेली प्रीमियर लीग के छठवें दिन ए क्यूब स्पोर्टिंग क्लब की जीत के साथ पूल B के मैचों की शुरुआत
———————————————-
ओम ग्रुप आफ बिल्डर्स और ट्रेडर्स तथा यूथ क्रिकेट अकादमी द्वारा रायबरेली प्रीमियर लीग के छठवें दिन से पूल B के मैचों की शुरुवात हो गई। आज का मैच VCC स्पोर्टिंग क्लब व ए क्यूब स्पोर्ट्स क्लब के बीच खेला गया, मैच में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए ए क्यूब स्पोर्ट्स क्लब ने निर्धारित ओवरों में 4 विकेट खोकर सागर शर्मा के 77 रनों की बदौलत 157 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करने उतरी VCC स्पोर्ट्स क्लब निर्धारित ओवरों में 7 विकेट खोकर महज 143 रन ही बना सकी, इस प्रकार इस मैच को ए क्यूब स्पोर्ट्स क्लब ने 14 रनों से अपने नाम किया इस मैच में शानदार हरफनमौला प्रदर्शन करने के लिए सागर शर्मा को मैन आफ द मैच घोषित किया गया। यूथ क्रिकेट अकादमी के सचिव सिविल रावत ने बताया इस की इस टूर्नामेंट में कल पहला मैच भारत स्पोर्टिंग क्लब व निर्मल हॉस्पिटल क्लब के बीच जबकि दूसरा मैच ए क्यूब स्पोर्ट्स क्लब व रायबरेली थंडर के बीच खेला जाएगा। इस अवसर पर मोहम्मद अयाज, मोहम्मद मुशीर, गोपाल खन्ना, अवनीत कनौजिया, साजिद जाफरी, शोभित सिंह चौहान, शिवांशु बाजपेई, नितिन बजाज, जितेन्द्र यादव, अजीत सिंह, सरवर अहमद आदि के साथ भारी संख्या में दर्शक मौजूद रहे