संपादक राजकुमार यादव
रायबरेली -2 बनने जा रही फिल्म,
लालगंज लोकेशन देखने पहुंची टीम
लालगंज | फिल्म रायबरेली की सफलता के बाद रायबरेली -2 बनने जा रही है। जिसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। बीते 27 नवंबर को रायबरेली मे ऑडीशन रखा गया था जिसमे से कुछ कलाकारों का चयन किया गया। जो आने वाली रायबरेली -2 मे काम करेंगे। मंगलवार को लालगंज पहुंची टीम ने लालगंज के कुछ लोकेशन चुने है जिनमे वे सूट करेंगे। साथ ही लालगंज सहित जनपद के कलाकारों को भी फिल्म मे काम करने का मौका देंगे। लालगंज पहुंचे अभिनेता गौरव कुमार व फिल्म के डायरेक्टर अजायखान ने मीडिया से बातचीत में बताया कि इस बार फिल्म मे रायबरेली के कलाकारों को मौका दिया जाएगा। जो कलाकार ऑडीशन मे नही पहुंच पाए है वो अपने वीडियो हमे भेज सकते है। पसंद आया तो उनका चयन किया जाएगा। बातचीत मे गौरव ने कहा कि फिल्म की सूटिंग इसी महीने से स्टार्ट हो जाएगी। जल्द से जल्द बनकर बडे पर्दो पर नजर आएगी।
इस मौके पर गौरव शुक्ला, शिव प्रकाश सोनी, अजय सिंह, शैलेंद्र अग्निहोत्री, चित्रकार गब्बर, दिनेश श्रीवास्तव सहित तमाम लोग मौजूद रहें।