रिपोर्ट धर्मेंद्र सिंह
सम्मानित शिक्षक/शिक्षिका विकास क्षेत्र खीरों जनपद रायबरेली। कि जनपदीय कार्यकारिणी के निर्देशों के क्रम में ब्लाक कार्यकारिणी खीरों का निर्वाचन दिनांक 7 अगस्त 2023 सोमवार को कमपोजिट विद्यालय किशुन खेड़ा में 2: 00बजे से होना निश्चित हुआ है। लोकतंत्र के इस पावन अवसर पर आप सभी लोग उपस्थित होकर कर्मठ, संघर्षशील, शिक्षक हितैषी नेतृत्वकर्ता का चुनाव करें और शिक्षकों के हित को सुरक्षित बनाएं। आपसे विशेष अनुरोध है कि शिक्षक हित में संगठन हित में अपना अमूल्य समय अवश्य दें। संघे शक्ति कलयुगे। संगठन को मजबूत और सक्षम बनाएं जिससे किसी भी शिक्षक साथी का किसी भी प्रकार से कोई शोषण ना कर सके यह हम सब की नैतिक जिम्मेदारी भी है। आइए हम सभी अपने मत का प्रयोग करते हुए एक सशक्त और सक्षम संगठन के गठन में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करते हुए शिक्षक हितों को सुरक्षित करने का प्रयास करें।
आपका शिक्षक साथी –
रमेश कुमार सिंह
अध्यक्ष राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ब्लॉक इकाई खीरों जनपद रायबरेली।