संपादक राजकुमार यादव
मेघावी छात्र छात्राओं का किया गया सम्मान।ऊंचाहार ,रायबरेली। सोनिका कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर जमुनापुर द्वारा क्षेत्र के विभिन्न कॉलेजों के मेघावी छात्र छात्राओं को गोल्ड एवं सिल्वर मेडल तथा जिले में प्रथम स्थान ,तथा उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा में कक्षा 10 मे सातवां स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा जया शुक्ला को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सरस्वती इंटर कालेज ऊंचाहार सहित रामरती इंटर कालेज बाबूगंज,रामशरण इंटर कॉलेज धूता, गौतम बुद्ध इंटर कालेज दौलतपुर,पार्वती इंटर कॉलेज गोकना, के मेधावी छात्र छात्राओं को सोनिका कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर के संचालक संतोष कुमार ने सम्मानित करके बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि मेधावी बच्चे भारत के भविष्य है।इन बच्चों ने हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट में अच्छे अंक प्राप्त करके अपने अपने माता-पिता विद्यालय तथा गुरुजनों का नाम रोशन किया।सोनिका कम्प्यूटर एजुकेशन इन होनहार बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करता है।इस अवसर पर जया शुक्ला,आर्या पांडेय, आलोक विश्वकर्मा,तान्या त्रिपाठी,दीपांशु शर्मा,आदेश कुमार,हिमांशु निर्मल,श्रिया अग्रहरी,अदिति जायसवाल,अंशिका पाल,सिमरन,शिवानी,आदर्श,सतीश कुमार,अनामिका,प्रियांशी मौर्या,रुचि,काजल,मधु,दिशा,रुबी प्रजापति , स्वाती ,पल्लवी,शशि, आरुषि,अखिल कुमार,अमन कुमार,नवरीन फातिमा, जैनब खातून, मांशी आदि बालक बालिका उपस्थित रहे।
