Breaking News

कृषक को धान विक्रय के लिए खाद्य विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य

संपादक राजकुमार यादव


कृषक को धान विक्रय के लिए खाद्य विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य

कॉमन धान का मूल्य 2183  रुपये  प्रति कुंटल व ग्रेड ए धान का मूल्य 2203 रुपये प्रति कुटल

रायबरेली, 16 अक्टूबर 2023

उद्घत पाठ दिखाएं

जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने बताया कि इस वर्ष भी आधार लिंक मोबाइल नम्बर पर ओ०टी०पी० आधारित पंजीकरण की व्यवस्था की गयी है, जिसके लिये किसान बन्धु पंजीकरण के समय अपने आधार से लिंक मोबाइल नम्बर ही अंकित करायें ताकि एस०एम०एस० द्वारा प्रेषित ओ०टी०पी० को भरकर पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा किया जा सकें। किसान पंजीकरण का शत प्रतिशत सत्यापन उपजिलाधिकारी/ए०डी०एम० लॉगिन से किया जायेगा। किसान अपनी खतौनी में दर्ज नाम का पंजीकरण में सही-सही दर्ज करायें, खतौनी में उल्लेखित (बायें तरफ) समस्त नामों अपना नाम चुने जाने के विकल्प उन्हें ऑनलाइन ड्राप डाउन में उपलब्ध रहेगा। नाम में भिन्नता की स्थिति में उपजिलाधिकारी द्वारा ऑनलाइन सत्यापन किया जायेगा। किसान अपना आधार संख्या, आधार कार्ड में अंकित अपना नाम, लिंग तथा आधार से लिंक मोबाइल नम्बर सही-सही अंकित करें। कृषक बंधुओं को विभिन्न प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी यथा क्रय भुगतान आदि आधार लिंक मोबाइल नम्बर पर ही प्राप्त होगी। किसान अपना बैंक खाता सी०बी०एस० युक्त बैंक शाखा में खाता खुलवायें तथा बैंक खाते को आधार से लिंक करवायें। धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य का भुगतान आधार से लिंक बैंक खाते में ही किया जायेगा।

जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने कहा है कि किसान बन्धु अपना खाता जांच कर यह सुनिश्चित कर लें कि जितनी मात्रा का धान विक्रय किया जाना है उसके सापेक्ष धनराशि किसानों के खाते में ऑनलाइन व्यवस्था द्वारा अंतरित की जा सकती हो। इस स्थिति में सम्बन्धित बैंक खाते की लिमिट चढ़वा लें। उन्होंने बतायाकि कृषक का बैंक खाता आधार सीडेड (अर्थात् बैंक खाता आधार से जुड़ा हो) एवं बैंक द्वारा एन०पी०सी०आई० पोर्टल पर मैप एवं सक्रिय होना आवश्यक है। धान के मूल्य का भुगतान पी०एफ०एम०एस० के माध्यम से सीधे किसानों के आधार लिंक बैंक खाते में करने की व्यवस्था है। धान विक्रय के समय पंजीयन प्रपत्र के साथ कंप्यूटराइज्ड खतौनी, आधार कार्ड की छायाप्रति साथ लायें। जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने समस्त कृषकों से कहा है कि धान विक्रय हेतु अपना पंजीकरण कराते हुए उपरोक्तानुसार भारत सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम मूल्य का अधिक से अधिक लाभ उठायें

About yadavrajkumar19595@gmail.com

Check Also

विधानसभा ऊंचाहार के जगतपुर ब्लाक के हेवतहा नेवढ़िया व तिवारीपुर,रामगढ में दलित गौरव संवाद को पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी अतुल सिंह ने सम्बोधित किया।

संपादक राजकुमार यादव विधानसभा ऊंचाहार के जगतपुर ब्लाक के हेवतहा नेवढ़िया व तिवारीपुर,रामगढ में दलित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *