रिपोर्ट संपादक राजकुमार यादव
जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव ने कहा कि 01 से 31 जुलाई तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की सफलता सुनिश्चित किये जाने के लिए कहा कि ग्राम प्रधान, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री तथा चिकित्सा विभाग सम्बन्धित अधिकारी माइक्रो प्लान के अनुसार कार्य करें। उन्होंने कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अलावा अन्य सम्बन्धित विभाग अपने अपने दायित्वों का भी निष्ठानुसार निर्वहन करें तथा जागरूकता से जुड़े विषयों पर सक्रिय होकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि गांवों में सभी विभागों की समूहिक उपस्थिति नजर आनी चाहिए।
जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव आज बचत भवन सभागार में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की विभागीय/अन्तर्विभागीय समन्वय बैठक की अध्यक्षता कर रहीं थीं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती पूजा यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 वीरेन्द्र सिंह सहित अन्य सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि विशेष संचारी रोग को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि सरेनी एवं शिवगढ़ ब्लाक व अन्य दूर दराज क्षेत्रों में इस अभियान की सफलता को सुनिश्चित किये जाने के लिए विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि इस अभियान में पहली बार कुष्ठ रोग एवं फाइलेरिया को भी शामिल किया गया है इस ओर भी अत्यधिक सतर्कता की आवश्यकता है।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान को पूरी दृढ़ता एवं प्रतिबद्धता के साथ लागू कराना सुनिश्चित करें तथा प्रतिदिन की रिपोर्ट कन्ट्रोल रूम को प्रेषित करें। उन्होंने कहा कि जनपद की स्वास्थ्य सेवाओं के प्रभावी क्रियान्वयन का प्रतिदिन अनुश्रवण किया जाए तथा दूर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सकीय सेवाओं, बच्चों के टीकाकरण तथा आयुष्मान कार्ड आदि योजनाओं के अन्तर्गत किये जा रहे कार्यो में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि 01 से 31 जुलाई तक विशेष संचारी नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के अन्तर्गत स्वास्थ्य विभाग के अलावा संबंधित विभागों के कर्मचारियों की ड्यूटी भी नियंत्रण कक्ष में लगाई जाए ताकि वे अपने अपने विभागों के कार्यों का प्रभावी अनुश्रवण कर सके। उन्होंने कहा कि संचारी रोग अभियान के अन्तर्गत ग्राम प्रधानों की निर्देशानुसार सक्रियता बढ़ाई जाए। विभागीय समन्वय बनाते हुए सम्बन्धित कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जाए तथा स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
——-
