संपादक राजकुमार यादव

पंचवटी के युवा सदस्य सुयश सिंह के जन्म दिन पर रुद्राभिषेक के उपरान्त आम के 5 पौधे, समेत 60 निम्बू5अमरूद1कटहल 31पुष्पों और 7 लताओं के पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर पंचवटी विकास समिति के अध्यक्ष प्रेम नारायण तिवारी ने स्कन्द पुराण का उल्लेख करते हुए कहा कि “पंच आम्रमुत्वा नरकं न पश्यति।”अर्थात मनुष्य को पांच आम के पौधे लगाने के बाद नरक नहीं देखना पड़ता।अतः हम सभी को अपने जीवन में आम के साथ ही अन्य पौधों का रोपण कर अपने पर्यावरण को सुसंतुलित करने हेतु अनवरत प्रयत्न शील होना चाहिए।और प्रत्येक व्यक्ति को जन्मदिन के उपलक्ष्य में पौधों का रोपण अनिवार्यतः करना चाहिए।इस अवसर पर हनुमन्त सिंह, महेन्द्रप्रताप सिंह, लाला सिंह, सज्जन मिश्र, मनु सिंह चौहान, मोहन सिंह, डॉ महादेव सिंह, सज्जन सिंह, चंद्रिका सैनी, पंडित सुधाकर द्विवेदी,सूरज मौर्य, कुमारी शिविसुमेधा सिंह,कुमारी श्रद्धा सिंह आदि की सक्रिय उपस्थिति महत्वपूर्ण रही।