संपादक राजकुमार यादव

मां ने बच्चे का मनाया जन्मदिवस विद्यालय में तो सहपाठियों में छाया खुशी का माहौल
हर्षोल्लास के साथ मनाया गया अथर्व का जन्मदिन
सरेनी रायबरेली
कस्बे में स्थित ब्राइट कैरियर पब्लिक स्कूल इंग्लिश मीडियम में पढ़ने वाले छात्र अथर्व सिंह की माता सीमा सिंह पत्नी अगमसिंह (बाजार मालिक) ने अपने बेटे का जन्मदिन उसके सहपाठियों संग स्कूल में मनाकर समाज को संदेश दिया है कि मां के हृदय में सभी बच्चों के प्रति समान प्रेम होता है। दिवस मनाने से बच्चों में भी खुशी का माहौल देखने को मिलाl प्रधानाचार्य गौरव तिवारी ने कहा कि अथर्व की मां ने जो काम किया है वह काफी है अच्छा है जिससे लोगों में एक प्रेम भाव संदेश जाता है l ब्राइट कैरियर पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अनूप तिवारी ने बच्चे को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी और उनके मां-बाप को धन्यवाद ज्ञापित किया कि हम सभी लोगों के समक्ष आकर बेटे का जन्म दिवस मनाया l
स्कूल के सभी बच्चों ने समोसे, कोलड्रिंक व केक का आनन्द लेते हुए हैप्पी बर्थडे शेयर किया और बड़े ही धूमधाम से अथर्व का जन्मदिवस स्कूल के बच्चो व अध्यापकों के साथ मनाया गया एवं प्रिंसिपल गौरव कुमार तिवारी ने अध्यापकों सहित जन्मदिन की बधाई व हार्दिक शुभकामनाएं दी l इस दौरान सहपाठी बच्चे आदित्य, अभिनव, जतिन ,मनीष कुमार,अंश पाल, अखंड,तनुष्या सिंह, आकर्ष, प्रागी सिंह, अरनव, वर्तिका सैनी,देव कुमार दीक्षित, कीर्ति, और अंजली देवी आदि लोग मौजूद रहे l प्रधानाचार्य- गौरव तिवारी, अध्यापक सुरेश कुमार , अंजली शुक्ला, राखी ,पूनम, ममता देवी, नैंसी, आरती,राजेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे l