संपादक राजकुमार यादव
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि हम सभी का उद्देश्य है कि मतदान लोकतांत्रिक तरीके से हो और सभी मतदाता सुरक्षित तरीके से अपने मत का प्रयोग करें। उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि वे भी अपने स्तर से लोगो को मतदान करने के लिए जागरूक करे। जिन लोगों का मतदान कार्ड नहीं बना है वे अपना कार्ड बनवा ले। साथ ही जिनकी मृत्यु हो गयी है उनका नाम वोटर लिस्ट से कट जाए। प्रशासन द्वारा मतदान केंद्र ऐसे स्थानों पर बनाए जाएंगे जहां पर लोग आसानी से पहुंच सके। उन्होंने तहसीलों के उप जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिया कि जर्जर हो चुके भवनों को मतदान केंद्र ना बनाया जाए।
बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सभी पार्टियों के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे
