संपादक राजकुमार कुमार यादव

नीरज चोपड़ा द्वारा जैबलिन में ओलंपिक का स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर 7 अगस्त को नेशनल जैवलिन डे मनाया जा रहा है उसी तारतम्य में आज मोतीलाल नेहरू स्टेडियम रायबरेली में जनपद की टीम के चयन हेतु ट्रायल संपन्न कराया गया चयनित खिलाड़ी 7 अगस्त 2023 को कानपुर में आयोजित यूपी स्टेट जैवलिन प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव लक्ष्मी कांत शुक्ला ने बताया की बरसात की वजह से और मैदान में पानी भरे होने के कारण कम खिलाड़ियों का आगमन हुआ जिनका ट्रायल कराया गया ट्रायल कराने में एथलेटिक कोच नवनीत वर्मा स्टेडियम के कोच मोहम्मद शोएब एथलेटिक कोच अनिल सिंह अमन सिंह आदी ने योगदान दिया चयनित खिलाड़ियों में सुनीता डाली सोनकर संजना उपासना बालकों में अमन आदित्य सिंह रूद्र प्रताप मोहम्मद अशद दिवाकर तनवीर आलम ने मानक के अनुसार प्रदर्शन किया।