रिपोर्ट संपादक राजकुमार यादव

आज दोपहर हमारी समिति के पास एक फ़ोन आया और हमें बताया गया कि भिंड के गौरी तालाब के पीछे लगभग 100 फ़ीट गहरे कुँए में एक बिल्ली का बच्चा गिर गया है जिसको गिरे हुए 3 दिन हो गए है। खबर मिलते ही हमारी समिति तुरन्त घटना स्थल पर पहुंची और हमारी समिति के कर्मठ,ईमानदार और इंसानियत के लिए पूरा जीवन समर्पित करने वाले कुलदीप इंसानियत जी समिति के सदस्यों के साथ गए और अपनी जान जोखिम में डालकर इस गहरे कुए में से बिल्ली के बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लाए।
वास्तव में मोक्ष वही है जो जिंदा अवस्था में अपनी कामनाओ का त्याग कर अपना जीवन दूसरों पर लुटा दे।
आज का व्यक्ति तो सिर्फ अपनी कामनाओ के लिए जी रहा है केवल खाना-पीना और कमाना ही उसका लक्ष्य है इसी कारण से आज कई लोग डिप्रेसन का शिकार हो रहे है। एक बार अपने इस व्यस्तम जीवन से उठकर थोड़ा सा समय निश्वार्थ भाव से इन लाचार और दीन-दुखियों के लिए निकालकर कर देखिये आपको परम शान्ति का अनुभव प्राप्त होगा।
Mr Amit Yadav