Breaking News

जनपद में मनाया गया खुशहाल परिवार दिवस
रायबरेली, 21 अप्रैल 2023

रिपोर्ट संपादक राजकुमार यादव
जिला महिला चिकित्सालय सहित जनपद के सभी अठारह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, तीन शहरी एवं 51 ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रोंऔर 221 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर पर शुक्रवार को खुशहाल परिवार दिवस मनाया गया |
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि जिन दंपत्ति का परिवार पूरा हो गया है, वह नसबंदी की सेवा अपनाकर खुशहाल जीवन व्यतीत कर सकते हैं। नसबंदी की गुणवत्तापूर्ण सेवायेँ समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों पर उपलब्ध हैं । इसके साथ ही उन्होंने सेवा प्रदाताओं को पुनः निर्देशित किया कि प्रसूता की सहमति लेकर प्रसव पश्चातआईयूसीडी (पीपीआईयूसीडी) की सेवा प्रदान करें |यदि प्रसूता पीपीआईयूसीडी नहीं अपनाना चाहती है तो अस्पताल से डिस्चार्ज करते समय उसकी काउंसलिंग करते हुए तीन पैकेट साप्ताहिक गर्भ निरोधक गोली छाया एवं पाँच पैकेट कंडोम के अवश्य प्रदान किए जाएं ।
जिला महिला चिकिसालय में खुशहाल परिवार दिवस का शुभारम्भ करते हुए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. रेनू चौधरी ने कहा कि हर माह खुशहाल परिवार दिवस मनाने का उद्देश्य नवदंपति को बास्केट ऑफ च्वाइस की जानकारी देने के साथ ही उन्हें उनकी इच्छानुसार अस्थायी साधन उपलब्ध कराना है |
डा. रेनू ने कहा कि बास्केट ऑफ च्वाइस वह सुविधा है जिसमें परिवार नियोजन के अस्थायी साधन जैसे साप्ताहिक गर्भनिरोधक गोली छाया, त्रैमासिक गर्भनिरोधक इंजेक्शन अंतरा, माला एन, आकस्मिक गर्भनिरोधक गोली, कॉपर-टी, कंडोम उपलब्ध है | इसके साथ ही स्थायी साधन के तहत महिला एवं पुरुष नसबंदी की सेवा भी उपलब्ध है | लाभार्थी अपनी इच्छा के अनुसार किसी भी साधन का चुनाव कर सकते हैं |
नवदंपति को “हम दो हमारे दो” के लाभ के बारे में बताया जाता है कि पहले बच्चे के जन्म की योजना दो साल बाद बनाएं और दो बच्चों के जन्म के बीच कम से कम तीन साल का अंतर अवश्य रखें | इससे माँ और बच्चे दोनों का स्वास्थ्य अच्छा रहता है | इसकेसाथ ही दंपति सुखी वैवाहिक जीवन भी व्यतीत कर सकते हैं |

जिला परिवार नियोजन एवं लॉजिस्टक प्रबंधक हिमांशु श्रीवास्तव ने बताया कि अबतक प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार खुशहाल परिवार दिवस पर आज 76 महिलाओ ने त्रैमासिक गर्भनिरोधक इंजेक्शन अंतरा लगवाया | 11महिलाओं ने आईयूसीडी,36 महिलाओं ने पीपीआईयूसीडी लगवाई |
|इसके अलावा साप्ताहिक गर्भनिरोधक गोली छाया के 196पैकेट्स, माला एन के .110 पैकेट्स, आकस्मिक गर्भनिरोधक गोली 24 और कुल 4575 कंडोम का वितरण निःशुल्क किया गया |
इसी क्रम में विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर जनपद से अधिकारियों के द्वारा खुशहाल परिवार दिवस का निरीक्षण किया गया।

About yadavrajkumar19595@gmail.com

Check Also

विधानसभा ऊंचाहार के जगतपुर ब्लाक के हेवतहा नेवढ़िया व तिवारीपुर,रामगढ में दलित गौरव संवाद को पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी अतुल सिंह ने सम्बोधित किया।

संपादक राजकुमार यादव विधानसभा ऊंचाहार के जगतपुर ब्लाक के हेवतहा नेवढ़िया व तिवारीपुर,रामगढ में दलित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *