एक दिवसीय रोजगार मेले में 25 अभ्यर्थी चयनित
रायबरेली, 15 जून 2023
जिला सेवायोजन कार्यालय (मॉडल कॅरियर सेंटर), परिसर रायबरेली में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन आज किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ आलोक मिश्र, प्रभारी जिला सेवायोजन अधिकारी द्वारा किया गया। उन्होंने अभ्यर्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ’’जीवन में सफल होने के लिए हमेशा अभ्यर्थियों को प्रयासरत रहना चाहिए और धैर्य रखकर अच्छे अवसर की ओर बढ़ना चाहिए। एक अच्छा अवसर जीवन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण होता है।’’ इसलिए आज सेवायोजन कार्यालय ने रोजगार मेले का आयोजन किया है। जिसमें कई कंपनियों को आमंत्रित किया गया है। प्रतिभागी अपनी योग्यता के अनुसार रोजगार का चुनाव करें व रोजगार के साथ-साथ नए अनुभव भी प्राप्त करें। कम्पनी प्रतिनिधियों द्वारा अपनी कंपनी की सेवा शर्तों के बारे में जानकारी दी गयी। साथ-साथ एमसीसी वाई0पी0 रामेन्द्र कुमार पाण्डेय द्वारा रोजगार मेले में एनसीएस पोर्टल पर निःशुल्क पंजीयन तथा कैरियर मार्गदर्शन दिया गया।
मेले में 03 कम्पनियों द्वारा साक्षात्कार की प्रक्रिया पूर्ण की गयी। जिसमें 78 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। विभिन्न पदों हेतु कुल 25 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया। ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक हर्बल द्वारा-10, स्टार हेल्थ एण्ड एलाइड इंश्योरेंस कम्पनी लि0 द्वारा-09, जी0फोर0एस0 सिक्योर सॉल्यूशन इण्डिया प्रा0लि0 द्वारा-06 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया।
सुश्री तनुजा यादव सहायक रोजगार सहायता अधिकारी, एवं संतोष प्रजापति सहायक रोजगार सहायता अधिकारी द्वारा कम्पनी प्रतिनिधियों का सम्मिलित रूप से धन्यवाद ज्ञापित किया गया। मंच संचालन सर्वेश राय द्वारा किया गया। कार्यालय के रामगुलाम भारतीय, अश्वनी कुमार, धीरेन्द्र सिंह, जितेन्द्र सिंह कनौजिया, सुश्री सोनाली सोनकर, विजय कुमार द्वारा मेले के आयोजन में सहयोग प्रदान किया गया
