रिपोर्ट मंडल प्रभारी फूल सिंह
उत्तर प्रदेश के बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार द्वारा पोषण अभियान के अन्तर्गत समस्त कन्वर्जेंस विभागों के सहयोग से 01 मई से 30 जून 2023 की अवधि में पानी नहीं, केवल स्तनपान अभियान चलाया जायेगा।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि शिशु एवं बाल मृत्यु दर में कमी लाये जाने के दृष्टिगत शिशु के जन्म के 01 घण्टे के अन्दर स्तनपान प्रारम्भ कराये जाने एवं 06 माह की आयु तक शिशु को ‘‘केवल स्तनपान’’ कराने के सम्बन्ध में उक्त अभियान के अन्तर्गत बच्चे के लिए मां के दूध का महत्व तथा सघन स्तनपान के व्यवहार के प्रति जनसामान्य को जागरूक किया जायेगा। उन्होंने बताया है कि उक्त अभियान में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के साथ-साथ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, पंचायती राज, ग्राम्य विकास एवं नगर विकास विभाग, बेसिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग, खाद्य एवं रसद विभाग, यूनिसेफ वर्ल्ड विजन, टी0एस0यू0 तथा अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं का भी सक्रिय सहयोग एवं योगदान प्राप्त किया जायेगा।