जनपद रायबरेली
सलोन क्षेत्र में विशाल काय फलदार आम के वृक्षों पर चल रहा इलेक्ट्रॉनिक आरा, ज़िम्मेदार मौन
सलोन,रायबरेली।
सलोन क्षेत्र में लगातार जिम्मेदारों की सरपरस्ती में उजड़ रही धरती मां की गोद,आपको बताते चलें कि 5 जून को पहले पर्यावरण दिवस मनाया गया बड़े ही सौख से वन विभाग सहित अन्य जिम्मेदारों ने फोटो भी खिंचवाई लेकिन अफसोस पुख्ता सूचना व सबूत के बावजूद वन भक्षक पर नहीं लग पा रही है लगाम,लगाम लगे भी तो कैसे जब जिम्मेदारों द्वारा खुद की सरपरस्ती में हो रहा हो खेल , ताजा मामला सलोन कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत करहिया बाज़ार चौकी क्षेत्र में कान्ह्यपुर गांव में तालाब के पास आम के फल लगे पेड़ों पर ठीक पर्यावरण दिवस के दिन ही चलाया गया इलेक्ट्रॉनिक आरा , जिसकी स–सबूत सूचना सलोन रेंजर को दी गई परंतु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई क्षेत्रीय बन रक्षक की भी एक नहीं चल पा रही है उच्चाधिकारियों एवं स्थानीय पुलिस की जुगलबंदी से हो रहा जीवों पर प्राण घातक हमला।
आख़िर कार ज़िम्मेदार क्यों अपनी जिम्मेदारी निभाने में रहते हैं असमर्थ पूछती हैं रायबरेली की जनता।
