आज कृष्णा नगर डलमऊ बाईपास लालगंज में श्री शंकर गारमेंट में हुई चोरी मौके पर सूचना मिलते ही उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल लालगंज की टीम पहुंचकर व्यापारी के साथ हुई घटना की निंदा की मौके पर व्यापारी प्रमोद कुमार पुत्र राम नरेश यादव निवासी झबरा जगतपुर थाना लालगंज दुकान से लगभग ₹50000 के कीमती कपड़े लगभग ₹2000 नगद पैसे गले से चोरी में गए हैं
नगर अध्यक्ष विवेक शर्मा ने कहा कि व्यापारी के यहां चोरी की कोई पहली घटना नहीं है 22 तारीख को राकेश गुप्ता की किराना की दुकान में बड़ी वारदात की चोरी हुई थी और 10 दिन बीतने के पश्चात पुनः उस दुकान के ठीक सामने प्रमोद कुमार श्री शंकर गारमेंट में चोरी हो जाना पुलिस की कार्यशैली और रात की गश्त को उजागर करता है निश्चय ही पुलिस की घोर लापरवाही से व्यापारियों की दुकानों के ताले तोड़कर लाखों लाखों के माल लगातार जा रहे हैं
जिला अध्यक्ष रोहित सोनी ने कहा कि 10 दिनों में दूसरी बड़ी घटना व्यापारी के साथ हुई है पुलिस खुलासा किसी घटना का नहीं कर पा रही है आए दिन व्यापारियों की दुकानों के ताले तोड़कर गेट उखाड़ कर चोर पुलिस को चकमा दे रहे हैं अगर 3 से 4 दिन में दुकानों की चोरी का खुलासा ना हुआ तो व्यापार मंडल बड़ी रणनीति बनाकर आंदोलन के लिए बाध्य होगा
जिला युवा महामंत्री अमित गुप्ता ने कहा कि लगातार चोरी से पुलिस की कलाइयां खुल गई है गस्त में जो लगाए गए सिपाही हैं वह निश्चय ही अपनी ड्यूटी नहीं कर पा रहे हैं जिससे इन बड़ी घटनाओं का अंजाम व्यापारी भुगत रहा है । उपस्थित जिला महामंत्री अप्पू शर्मा नगर उपाध्यक्ष शीलू त्रिवेदी नगर महामंत्री संगठन शिवम गुप्ता नगर युवा अध्यक्ष प्रतीक शर्मा नगर युवा उपाध्यक्ष विनय गुप्ता नगर मंत्री अंकुर गुप्ता नगर युवा संगठन मंत्री रिंकू जी गांधी गुप्ता नगर मंत्री पीयूष गुप्ता उद्योग मंच अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा मीडिया प्रभारी मोहम्मद परवेज आदि तमाम व्यापारी पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
