महाराणा प्रताप पार्क से अतिक्रमण व गंदगी हटाकर मूर्ति की हो स्थापना- धर्मेन्द्र सिंह राजपूत
रिपोर्ट जितेन्द्र सविता

रायबरेली।
महाराणा प्रताप जयंती मनाने के लिए श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना युवा जिलाध्यक्ष पिंकू सिंह की अगुवाई में सैकड़ों पदाधिकारियों व करणी सैनिकों के साथ गगनभेदी नारे लगाते हुए महाराणा प्रताप पार्क इंदिरा नगर रायबरेली पहची जहां पर महाराणा प्रताप की जयंती धूमधाम से मनाई गई ।
महाराणा की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पण कर सुरुवात रिटायर्ड सुबेदार पवन सिंह ने किया तथा सभी पदाधिकारी व करणी सैनिकों ने पुष्प अर्पित किया वहीं महाराणा प्रताप पार्क में गंदगी व अतिक्रमण देख करणी सेना भडक गई कार्यक्रम के उपरांत करणी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप हमसभी के गौरव है पार्क में अतिक्रमण व गंदगी बहुत ही निंदनीय है उन्होंने अनुरोध करते हुए शासन प्रशासन से कहा कि पार्क से अतिशीघ्र गंदगी व अतिक्रमण हटवाया जाए और मूर्ति महाराणा प्रताप की इस पार्क में स्थापित की जाए वहीं करणी सेना रायबरेली जिलाध्यक्ष मोनू भदौरिया ने कहा कि महाराणा प्रताप हमारे आदर्श है जिनके नाम से यह पार्क है इसकी बदहाल स्थिति देखकर बहुत कस्ट हुआ पार्क का सुंदरीकरण बहुत जरूरी है प्रशासन इसे संज्ञान में ले और पार्क का सुंदरीकरण किया जाए और मूर्ति स्थापित की जाए मौके पर रायबरेली के प्रमुख पदाधिकारी बृजेश सिंह, गुड्डू सिंह सेंगर, राजू सिंह राठौर, राजीव सिंह, किशन सिंह, एस.पी,सिंह, लखनऊ प्रभारी शुभम सिंह सहित सैकड़ों पदाधिकारी व करणी सैनिक मौजूद रहे ।