ताइक्वांडो के विजेताओं को किया सम्मानित विगत दिनों जिला स्त्री ताइक्वांडो चैंपियनशिप में 10 गोल्ड 7 सिल्वर और 6 कांस्य पदक अर्जित करने वाले डलमऊ मार्शल आर्ट क्लब के खिलाड़ियों को सम्मान से नवाजा गया उप जिला अधिकारी श्री आसाराम वर्मा ने सभी खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया ऐमन , विपिन यादव, अमान मंसूरी, ध्रुव रावत, अनोखी कौशल, स्मृति तिवारी, रविंद्र मौर्य, मो शादाब, आशुतोष सोनकर, करण सैनी को गोल्ड,। आदर्श कौशल, श्रेया साहू, हाजिक इश्तियाक, समन इश्तियाक, रोहित तिवारी, कृष्णा गुप्ता को सिल्वर मेडल, आयना , दिव्यांश मौर्य, सुरभि साहू, सिद्धि गुप्ता, और शाहनवाज को कांस्य पदक पहनाकर सम्मानित किया गया एसडीएम ने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं से युवा अपने जीवन की ऊंचाइयों तक पहुंचता है और अपने क्षेत्र परिवार के साथ साथ और जिला प्रदेश और देश का नाम रोशन करता है इस मौके पर प्रशिक्षक महताब आलम उपाध्यक्ष ,प्रदीप श्रीवास्तव ,गुड्डू जयसवाल, प्रशांत शर्मा और गुड्डू होंडा आदि उपस्थित रहे
