Breaking News


दिनांक 25.04.2023

रिपोर्ट संपादक राजकुमार यादव

आरेडिका की ट्रैकिंग टीम ने किया ‘‘ओल्ड सिल्क रूट‘‘ की जीप सफारी एवं ट्रैकिंग

आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना, खेल-कूद संघ द्वारा 16.04.2022 को एक 14 सदस्यों की टीम ओल्ड सिल्क रूट ट्रैकिंग हेतु भेजी गयी थी, जिसमें अभिनव यादव एसएमई/डिजाइन, अनिल कुमार श्रीवास्तव निजी सचिव एवं जनसंपर्क अधिकारी, त्रिलोचन अंथवाल कार्यशाला प्रबन्धक, सुबोध सिंह, चंद्र प्रकाश, उमेश सिंह, नंद किशोर, लालाराम, धर्मेन्द्र, राहुल, निकिता कटियार, मेघना, शीतल चित्रांशी गये थे। इस टीम का नेतृत्व वरिष्ठ खंड अभियंता अमिय श्रीवास्तव ने किया। इस ट्रैकिंग का आयोजन यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया पश्चिम बंगाल राज्य शाखा द्वारा किया गया।
टीम के सभी लोग 16 अप्रैल को दार्जलिंग से होते हुए बेस कैंप कॉलिंगपोंग पहुॅंचे जो न्यू जलपाईगुडी से 70 किलोमीटर की दूरी पर है। इस टीम ने दिनॉंक 17 अपै्रल को 70 किलोमीटर पहाड़ी रास्तों पर जीप सफारी करके पहला पड़ाव 5000 फीट की ऊँचाई पर ‘‘लिंगटाम‘‘ पर किया। वहॉं पर 2 किलोमीटर की टैªकिंग हैंगिग ब्रिज तक किया।
दूसरे दिन दिनॉंक 18 अप्रैल को अपनी जीप सफारी के दौरान टीम पदमचेन ;7000फीटद्ध, बाबा हरभजन सिंह मंदिर ;13000 फीटद्ध, नथांग वैली होते हुए एलिफैंटा लेक ;13900 फीटद्ध पर पहुॅंची तथा प्राकृतिक दृश्यों को देखते हुए वापस उसी रास्ते से होकर पदमचेन पहुॅंची। तीसरे दिन दिनॉंक 19 अप्रैल को पूरे दल ने पदमचेन से शिलेरी गॉंव ;6000फीटद्ध की 45 किमी की जीप सफारी की तथा शाम को 3 किमी का टैªक करके रॉमिटे सनसेट व्यूपॉइंट देखने पहुॅंची। चौथे दिन दिनॉंक 20 अप्रैल को सुबह 5 बजे पूरी टीम ने 3 किमी की ट्रैकिंग पाइन के घने जगलों से होते हुए धनसेन फोर्ट तक किया। शिलेरी गॉंव पर सभी को कम्पीलीशन सर्टिफिकेट देकर टैªकिंग एवं जीप सफारी का यह प्रोग्राम समाप्त हुआ। पूरे दल ने इस रोमांचकारी जीप सफारी एवं टैªकिंग को सफलता पूर्वक पूरा कर 22.04.2023 को वापसी की।
सभी के सकुशल एमसीएफ पहुॅंचने पर आरेडिका के महाप्रबन्धक श्री पी के मिश्रा ने दल के सभी सदस्यों को बधाई दी एवं आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना खेल-कूद संघ के अघ्यक्ष श्री संजय कटियार ने बताया कि भविष्य में इस प्रकार के और टैªकिंग कार्यक्रमों का आयोजन रेल कर्मियों के लिए किए जाते रहेंगे। इस आयोजन को यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ‘‘शान ए अवध‘‘ लखनऊ इकाई का विशेष योगदान रहा।
(आर.एन.तिवारी )
मुख्य जन संपर्क अधिकारी

About yadavrajkumar19595@gmail.com

Check Also

विधानसभा ऊंचाहार के जगतपुर ब्लाक के हेवतहा नेवढ़िया व तिवारीपुर,रामगढ में दलित गौरव संवाद को पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी अतुल सिंह ने सम्बोधित किया।

संपादक राजकुमार यादव विधानसभा ऊंचाहार के जगतपुर ब्लाक के हेवतहा नेवढ़िया व तिवारीपुर,रामगढ में दलित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *