Breaking News

मान्यता प्राप्त विद्यालय यू-डायस प्लस पोर्टल पर डाटा फीडिंग 30 अप्रैल तक पूर्ण करें

अन्यथा यू-डायस कोर्ड बन्द कर मान्यता प्रत्याहरण की जाएगी कार्यवाही: बीएसएरायबरेली 25 अप्रैल, 2023

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया है कि शासन के निर्देशानुसार जनपद में संचालित कक्षा 1 से 12 तक के समस्त प्रबंधन के विद्यालयों यथा- परिषदीय विद्यालय, सहायता प्राप्त विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय, मान्यता प्राप्त विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, मदरसा तथा समाज कल्याण विभाग के विद्यालय, सीबीएससी, आईसीएसई से मान्यता प्राप्त विद्यालय विद्यालयों का यू-डायस डाटा ऑनलाइन पोर्टल udiseplus पर फीडिंग का कार्य 30 अप्रैल 2023 तक पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये गये है।

संपादक राजकुमार यादव

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि शासन के निर्देशों के अनुपालन में जनपद में संचालित कक्षा 1 से 12 तक के समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य/प्रबन्धकों को शैक्षिक सत्र 2022-23 में यू-डायस$ के अन्तर्गत मान्यता प्राप्त विद्यालयों द्वारा सही एवं शुद्ध आकड़े अभिलेखों से मिलान करते हुए स्टूडेण्ट डाटा की इण्ट्री यू-डायस+ पोर्टल पर निर्धारित कॉलम में ऑनलाइन फीड कराना सुनिशिच करें। यू-डायस+ पोर्टल पर डाटा ऑनलाइन फीडिंग हेतु यूजर आईडी एवं पासवर्ड गत वर्ष में ही उपलब्ध कराये जा चुके है। 25 अप्रैल 2023 तक मात्र 50 प्रतिशत मान्यता प्राप्त विद्यालयों द्वारा ही डाटा फीडिंग का कार्य किया गया है जबकि उक्त डाटा फीडिंग का कार्य भारत सरकार की प्राथमिकता का कार्य है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अवशेष विद्यालयों के प्रधानाध्यापक/इंचार्ज प्रधानाध्यापक प्रबंधक को  निर्देशित किया है कि 30 अप्रैल तक उक्त पोर्टल पर यू-डायस+ 2022-23 की गतिविधि के अन्तर्गत स्कूल प्रोफाइल एवं फैसिलिटी, टीचर मॉड्यूल, एवं स्टूडेंट प्रोफाइल का डाटा फीड करना सुनिश्चित करें। यदि मान्यता प्राप्त विद्यालय/मदरसा विद्यालय/सीबीएससी, आईसीएसई से मान्यता प्राप्त विद्यालयों द्वारा विद्यालयों का डाटा यू-डायस+ पोर्टल पर 30 अप्रैल 2023  तक फीड नही किया जाता है तो सम्बन्धित विद्यालयों का यू डायस कोड बंद करते हुए मान्यता प्रत्याहरण की कार्यवाही कर दी जायेगी। जिसका संपूर्ण उत्तरदायित्व संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक/प्रबंधक का होगा।

About yadavrajkumar19595@gmail.com

Check Also

विधानसभा ऊंचाहार के जगतपुर ब्लाक के हेवतहा नेवढ़िया व तिवारीपुर,रामगढ में दलित गौरव संवाद को पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी अतुल सिंह ने सम्बोधित किया।

संपादक राजकुमार यादव विधानसभा ऊंचाहार के जगतपुर ब्लाक के हेवतहा नेवढ़िया व तिवारीपुर,रामगढ में दलित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *