पराविधिक स्वयं सेवक को चयनित किये जाने हेतु साक्षात्कार 12, 15 एवं 16 मई को
रायबरेली 10 मई, 2023
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली में पराविधिक स्वयं सेवकों के चयन हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे। आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि 21 अप्रैल 2023 नियत की गयी थी। पराविधिक स्वयं सेवक को चयनित किये जाने हेतु साक्षात्कार 12 मई, 15 मई व 16 मई 2023 को समय अपराहन 01 बजे से 02 बजे 18-कक्षीय नवीन न्यायालय भवन के चतुर्थ तल स्थित सभागार कक्ष संख्या-12 जनपद न्यायालय रायबरेली में लिया जाना है। निर्धारित तिथियों पर साक्षात्कार हेतु आवेदित अभ्यर्थियों को जरिये दूरभाष सूचना प्रेषित कि जा रही है। साक्षात्कार में उपस्थित आवेदकगण अपने समस्त मूल प्रमाणपत्रों सहित एवं एक नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो साथ में लाये, तथा साक्षात्कार हेतु आने वाले आवेदकों को किसी प्रकार का मार्ग व्यय/भत्ता देय नहीं होगा