प्रा0 वि0 फरीद गढ़ में एसएमसी द्वारा बच्चों को वितरित की गई निशुल्क पाठ्यपुस्तक ।
संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत गोष्ठी एवं रैली का हुआ आयोजन ।
सलोन , रायबरेली
प्रदेश सरकार द्वारा 1 अप्रैल से 30 अप्रैल के मध्य स्कूल चलो अभियान एवं विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान संचालित किया जा रहा है । आज सलोन क्षेत्र के आदर्श प्राथमिक विद्यालय फरीद गढ़ में विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक आयोजित की गई ।जिसमें अध्यक्ष समेत सभी पदाधिकारियों द्वारा बच्चों को नए शैक्षिक सत्र में निशुल्क पाठ्यपुस्तक वितरित की गई।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक एस.एस पाण्डेय ने बताया कि आज नए सत्र में 50 बच्चों को पाठ्यपुस्तक एसएमसी अध्यक्ष सविता एवं उपाध्यक्ष संगीता द्वारा संयुक्त रूप से वितरित की गई। एसएमसी अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष ने कहा कि सरकार द्वारा बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले इसलिए अप्रैल माह में पुस्तके उपलब्ध कराई जा रही है ।
बैठक के दौरान स्कूल चलो अभियान शत-प्रतिशत नामांकन एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान के साथ-साथ सुकन्या समृद्धि योजना पर भी चर्चा की गई और सभी ने भरपूर सहयोग देने की बात कही ।
इस अवसर पर एसएमसी सदस्य मंजू देवी नीलम फूल कली अनवर लाल शमशेर बबीता सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
गोष्ठी का संचालन विद्यालय की सहायक शिक्षिका एकता श्रीवास्तव एवं सभी के प्रति धन्यवाद एवं आभार सुमन के द्वारा व्यक्त किया गया ।