जिलाधिकारी ने छात्रों से मिलकर आगे बढ़ने की दी प्रेरणा

रायबरेली 03 अप्रैल, 2023
जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप सरकारी विद्यालयों में पढ़ रहे कक्षा 5 से 8 तक के छात्र छात्राओं के उनके समग्र विकास जीवन जीने के तरीके और ऐतिहासिक धरोहरों से रूबरू करा कर उनके जीवन को एक नई दिशा देने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा आज विकास खण्ड डीह के ग्राम पंचायत सराय मानिक के प्राथमिक विद्यालय की कक्षा 5 के छात्र-छात्राओं को सहायक अध्यापक रवि प्रताप सिंह की ओर से पिकनिक पर रायबरेली के विभिन्न स्थलों पर ले जाया गया।
जिलाधिकारी ने बताया कि छात्रों को शहीद स्मारक का भ्रमण कराया गया साथ ही साथ स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के जीवन भारतीय इतिहास के बारे में उन्हें अवगत कराया गया ताकि यही बच्चे आगे भविष्य में जाकर देश की एकता अखंडता को बनाए रखने के लिए एक जिम्मेदार नागरिक साथ ही साथ इन्हीं के द्वारा आने वाले भविष्य की जिम्मेदारी और क्रांति की मिसाल बने जिससे देश का सुनहरा भविष्य इन्हीं छात्र-छात्राओं के बीच छुपा है। जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट कक्ष में छात्रों से बातचीत कर जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी और उन्हें मिष्ठान वितरित किए। बच्चों को जिलाधिकारी से मिलकर बहुत प्रसन्नता हुई।