रिपोर्ट–मंडल प्रभारी फूल सिंह जयसवाल

कांग्रेस पार्टी के कर्मठ नेता अतुल सिंह ने ऊंचाहार विधानसभा के टीकर अगाचीपुर,अम्बारा मथई,बासीं रिहायक,धमधमा,पूरे फजल,लोधी का पुरवा,सूबेदार का पुरवा,मधवापुर गांवों में चौपाल एवं जनसंपर्क कर आम जनमानस की समस्याएं सुनी और हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया।