संपादक राजकुमार यादव
त्योहारों पर मूर्ति विसर्जन के दौरान व विसर्जन के उपरान्त जल गुणता को बनाये रखने हेतु केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की गाइडलाइन्स का अनुपाल
मूर्ति के कारीगर पीओपी के स्थान पर प्राकृतिक मिट्टी का करें प्रय
रायबरेली, 07 अक्टूबर 2023
अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी ने कहा है कि दुर्गा पूजा व अन्य त्योहारों पर मूर्ति विसर्जन के दौरान एवं विसर्जन के उपरान्त जल गुणता को बनाये रखने हेतु केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की गाइडलाइन्स का अनुपालन कराना सुनिश्चित करें।
अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) ने संबंधित अधिकारियों से कहा है कि दुर्गा पूजा के अवसर प्रत्येक वर्ष की भांति होने वाले मूर्ति विसर्जन के सम्बन्ध में केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, दिल्ली द्वारा संशोधित गाइडलाइन के अनुसार मूर्ति के कारीगरों को प्लास्टर ऑफ पेरिस के स्थान पर प्राकृतिक मिट्टी के उपयोग के लिए जागरूकता प्रसार करने तथा मूर्ति विसर्जन के लिए संशोधित दिशा निर्देशों से संबंधित पहलुओं पर संबंधित नियामक प्राधिकरणों को इसके प्रभावी कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए प्रशिक्षित किये जाने हेतु सुझाव दिया गया है। ताकि जल की गुणवत्ता प्रभावित न हो