संपादक राजकुमार यादव
दिसम्बर माह में आयोजित होने वाली ग्राम चौपाल में जन समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारी नामित
रायबरेली, 29 नवम्बर 2023
उद्घत पाठ दिखाएं
इसी प्रकार 08 दिसम्बर को परियोजना निदेशक, जि0ग्रा0वि0अभि0 शिवगढ़ में, जिला विकास अधिकारी लालगंज में, उपायुक्त, श्रम रोजगार सरेनी में। 15 दिसम्बर को परियोजना निदेशक, जि0ग्रा0वि0अभि0 छतोह में, जिला विकास अधिकारी सलोन में, उपायुक्त, श्रम रोजगार हरचंदपुर में। 22 दिसम्बर को परियोजना निदेशक, जि0ग्रा0वि0अभि0 सतांव में, जिला विकास अधिकारी दीनशाह गौरा में, उपायुक्त, श्रम रोजगार राही में। 29 दिसम्बर को परियोजना निदेशक, जि0ग्रा0वि0अभि0 महराजगंज में, जिला विकास अधिकारी रोहनियां में एवं उपायुक्त, श्रम रोजगार ऊँचाहार के किसी एक आयोजित ग्राम चौपाल में प्रतिभाग कर समस्याओं का निस्तारण करायेंगे