रायबरेली जिला अधिकारी माला श्रीवास्तव के द्वारा असंगठित कामगार मजदूर की, की गई मदद जो तमिलनाडु के कांचीपुरम जिले का रहने वाला कामगार मजदूर सुब्रमण्यम दिल्ली से अपने घर जाते समय रायबरेली में अपने साथियों से भटक गया था कामगार मजदूर के पास ना तो किराए के पैसे थे नहीं खाने के पैसे थे उसने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी से घर जाने के लिए मदद मांगी जिलाधिकारी ने उसे एक कंबल, किराया व खाने का खर्चा देकर कामगार मजदूर वापस घर भेजने का प्रबंध किया कामगार मजदूर ने जिलाधिकारी को किया धन्यवाद
संपादक राजकुमार यादव
